World Dairy Summit 2022: PM Modi ने बताई बन्नी भैंस की खासियत | banni buffalo |वनइंडिया हिंदी |*News

2022-09-12 5,702

PM Modi आज 12 सितंबर को वर्ल्‍ड डेयरी समिट (World Dairy Summit) ( International Dairy Federation World Dairy Summit (IDF WDS) 2022) में हिस्‍सा लेने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पहुंचे. तकरीबन 48 साल के बाद भारत को इस समिट की मेजबानी करने का मौका मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi)ने इस मौके पर भारत के डेयरी सेक्टर की खूबियां बताईं और दुनिया को भारत में पशुपालन की संस्कृति के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने गुजरात के कच्‍छ इलाके में पाई जाने वाली बन्‍नी भैंस( banni buffalo) (banni bhains)( Kutch Banni Buffalo) (pm modion banni buffalo)की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने बन्नी भैंस की एक या दो नहीं बल्कि कई खूबियां गिना दी। गौरतलब है कि गुजरात के कच्छ में पाई जाने वाली भैंस की ये प्रजाति ((buffalo breed of Banni Buffalo of the Kutch region of Gujarat))काफी मशहूर है। बन्नी भैंस अत्यधिक गर्मी और सर्दी दोनों को सहने की क्षमता रखती है।

#Pmmodi #PMnarendramodi #WorldDairySummit2022 #BanniBuffalo

Pm modi, pm modi in idf wds 2022, news about banni buffalo, idf wds 2022, banni buffalo price, banni bhains news, Bunny Buffalo, Kutch Banni Buffalo, PM Narendra Modi,IDF World Dairy Summit, बन्नी भैंस क्या है, बन्नी भैंस का किस्सा, पीएम मोदी बन्नी भैंस, अंतरराष्ट्रीय डेयरी सम्मेलन, पीएम मोदी, बन्नी भैंस, कच्छ बन्नी भैंस, पीएम नरेंद्र मोदी, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires